हमारा दृष्टिकोण
हमारे देश में सौ से अधिक भाषाएं बोली जाती है, इनमें 30 से अधिक भाषाएं ऐसी है जिनमें से प्रत्येक भाषा को बोलने वाले लोगों को की संख्या दस लाख से भी अधिक है। भारत में आज भी अत्याधुनिक सेवाओं का प्रयोग करने के लिए हमें अंग्रेजी पर निर्भर रहना पड़ता है। अंग्रेजी भाषा में सहेज नहीं होने के कारण हमारे देश के लगभग 50 करो पढ़े लिखें लोग भी इन अत्याधुनिक सेवाओं/जानकारियों का उपयोग करने में स्वयं को असमर्थ पाते हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र की एक अग्रणी वेबसाइट के रूप में हमारा उद्देश्य है कि लोगों की सेहत से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी उनकी भाषा में उन तक पहुंचाएं जिससे हमारे देश के आम लोग भी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सके हमारा मानना है कि स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए भाषा की सीमाओं को खत्म करना होगा। इससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी भाषा में गियान सूचना को प्राप्त करने में सक्षम होगा एवं सही अर्थों में स्वास्थ भारत का सपना पूरा होगा।
Our Approach
There are more than a hundred languages spoken in our country, there are more than 30 languages in which the number of people speaking each language is more than one million. In India even today, we have to depend on English to use state-of-the-art services. Due to not being saved in the English language, about 50 crore educated people of our country also find themselves unable to use these sophisticated services/information. As one of the leading health sector websites, we aim to provide reliable information related to the health of the people in their language so that common people of our country can also get their health-related information through the internet. We believe that health-related Language limitations have to be overcome to obtain information. With this, every person will be able to get Gain information in their language and in a true sense, the dream of a healthy India will be fulfilled.